Uttarakhand: परिवार के चार सदस्यों की कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने से सदमे में थे मृतक शिक्षक, खुद की रिपोर्ट आई थी निगेटिव..
राज्य (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक शिक्षक का आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पोजिटिव (Corona Positive) होने के बावजूद मृतक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिस कारण उनके आकस्मिक निधन पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद से मृतक शिक्षक सदमे में थे। उधर चिकित्सकों ने उनकी मौत का कारण आक्सीजन लेवल कम होना बताया है। शिक्षक के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं समूचे शिक्षक जगत के साथ ही क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: IIT रुड़की में हॉस्टल के कमरे में क्वारंटीन छात्र की संदिग्ध मौत, रिपोर्ट थी कोरोना निगेटिव
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के आवास विकास निवासी विभव कुमार श्रीवास्तव एक इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे। बताया गया है कि बीते दिनों वह अपनी पत्नी और बेटी को लेने फैजाबाद गये थे, जिसके बाद उन्होंने काशीपुर आकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ ही भाई, भतीजी की कोरोना जांच कराई थी। 15 अप्रैल को शिक्षक की पत्नी, बेटी, भाई, भतीजी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि शिक्षक विभव की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परंतु रिपोर्ट आने के कुछ ही समय बाद विभव की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिस पर परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीते रोज उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का कोरोना से निधन, शिक्षक जगत में शोक की लहर..