Connect with us
Uttarakhand news: Librarian Dr. Suchetan shah of Kumaon University, Nainital dies from Corona.

Coronavirus In Uttarakhand

उत्तराखण्ड: कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉक्टर सुचेतन का कोरोना से निधन

Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaon University) के प्राध्यापक और डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉक्टर सुचेतन साह का कोरोना से निधन, शिक्षक जगत में शोक की लहर..

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आए दिन दुखद खबरें सामने आ रही है। अब तक न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी इस कोरोना महामारी के कारण आज एक और अध्यापक की मौत हो गई। यह दुखद खबर राज्य के नैनीताल (Nainital) जिले से सामने आ रही है जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaon University) के प्राध्यापक और डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉक्टर सुचेतन साह का कोरोना से निधन हो गया। वह बीते अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें परिजनों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात करीब 11 बजे के आसपास उन्होंने दम तोड दिया। उनके निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र और शिक्षक जगत के साथ ही छात्र-छात्राओं में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी के दो हफ्ते बाद ही शिक्षक की मौत, कोरोना से थे संक्रमित

बता दें कि मृतक सुचेतन अपने पीछे पत्नी निकिता साह के साथ ही तीन बेटियों को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी निकिता भी सेंट मैरी कॉलेज में शिक्षिका है। डाक्टर सूचेतन के निधन पर कुलपति प्रो एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, कुमाऊं विवि शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी सहित तमाम प्राध्यापकों ने शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का निधन

More in Coronavirus In Uttarakhand

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!