Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand News: Teacher rooplal verma died after two weeks of marriage affected by coronavirus in Champawat

Coronavirus In Uttarakhand

उत्तराखण्ड

चम्पावत

उत्तराखंड: शादी के दो हफ्ते बाद ही शिक्षक की मौत, कोरोना से थे संक्रमित

Uttarakhand: मृतक शिक्षक (Teacher) शादी के तीसरे दिन पाए गए थे ‌कोरोना संक्रमित, मौत की खबर से परिवार में कोहराम, परिजनों के साथ ही मृतक की नवविवाहित वधू का रो-रोकर बुरा हाल..

राज्य (Uttarakhand) के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां शादी के दो हफ्ते बाद शिक्षक (Teacher) की मौत हो गई। बताया गया है कि मृत शिक्षक रूप लाल विश्वकर्मा विवाह के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पहले उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा था परंतु इसी दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिस पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीते शुक्रवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। उनके निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे शिक्षक जगत के साथ ही क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। मृतक शिक्षक का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा जारी कोरोना के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया। बताया गया है कि मृतक रूप लाल के भाई शंकर राम भी कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें भी हालत बिगड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का निधन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के स्वाला गांव निवासी रूप लाल विश्वकर्मा पुत्र बची राम राजकीय प्राथमिक स्कूल बुंगाख्याली में शिक्षक थे। बताया गया है कि बीते 24 अप्रैल को उनकी बारात खटीमा गई थी। शादी के तीन दिन बाद ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को गांव में ही होम आइसोलेट कर लिया था। लेकिन इसी दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिस पर परिजनों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से परिवार में मातम पसर गया और नवविवाहित वधू समेत सभी परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मृतक की नवविवाहित पत्नी बार बार बेसुध हो रही है। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी उनकी हाथों से शादी की मेंहदी भी नहीं उतरी थी कि नवविवाहिता वधू का सुहाग उजड़ गया। परिजनों के आंखों का तारा वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के महज दो हफ्ते बाद ही हमेशा के लिए बुझ गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से दुःखद खबर: विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन

लेख शेयर करे

More in Coronavirus In Uttarakhand

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top