Uttarakhand: उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश (HEAVY RAIN) का अलर्ट..
उमस भरी गर्मी से परेशान उत्तराखण्ड वासियों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि जहां 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है वहीं 8 जुलाई को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अतिरिक्त 9 एवं दस जुलाई को भी इन सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को भूस्खलन से भी सतर्क रहने को कहा है। बारिश होने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी वहीं यत्र-तत्र लोगों को हो रही पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने इस दौरान पर्वतीय जिलों में आने वाले पर्यटकों को भी सावधानी बरतने के साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का इन जिलों में सात और आठ को भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी
कुछ ऐसा रहेगा 7 से 10 जुलाई तक उत्तराखण्ड में मौसम:-
7 जुलाई को राज्य के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना।
8 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ साथ भारी बारिश की आशंका।
9 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ साथ भारी बारिश का अलर्ट।
10 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का 6 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी