Connect with us

उत्तराखण्ड

मसूरी: अचानक उफान पर आया कैंपटी फॉल, फंसे रह गए पर्यटक और पुलिस कर्मी देखें विडियो

ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होने से कैंपटी फॉल आया उफान पर, विकराल रूप देख पर्यटकों के साथ ही सहमे स्थानीय लोग..

उत्तराखण्ड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों में लगातार जारी मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं पहाड़ से मैदान तक सभी नदी नाले भी उफान पर है। ऐसी ही एक खबर मसूरी से सामने आ रही है जहां कैंपटी फॉल ने अचानक उफान पर आकर विकराल रूप धारण कर लिया। वो तो गनीमत रही कि मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सूझबूझ के साथ ही मुस्तेदी का परिचय देते हुए झरने में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को कैंपटी फॉल के विकराल रूप धारण करने से पहले ही दूर भेज दिया था। अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था जिसका परिणाम काफी भयावह होता।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड:पहाड़ो में भारी बारिश से नदियां उफान पर, बादल फटने की भी सूचना, 7 जिलों को अलर्ट

बता दें कि कैंपटी फॉल के उफान पर आकर विकराल रूप धारण कर लेने से वहां मौजूद पयर्टकों समेत स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा तो कल गया परंतु कुछ पर्यटकों के साथ ही अधिकांश पुलिस कर्मी इस दौरान भी कैंपटी फॉल के आसपास ही फंसे रहे जिन्हें पानी कम होने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दौरान इन सभी लोगों की सांसें किसी अनिष्ट की आशंका से अटकी रही। पानी कम होने के बाद सकुशल वापस लौटने पर इन सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!