उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित, किरौली गांव के आदित्य ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता…
राज्य के होनहार वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। राज्य के प्रभावशाली युवाओं ने न सिर्फ अपनी काबिलियत के बलबूते ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर अपने सपनों को साकार किया है बल्कि समय-समय पर देश-विदेश में राज्य का गौरव भी बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 315 रैंक हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक के बंगाण क्षेत्र के किरोली गांव के रहने वाले आदित्य सिंह चौहान की, जिन्होंने हाल ही में घोषित हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में सफलता हासिल की है। आदित्य की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कांडा के सिद्धार्थ ने पास की यूपीएससी परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के बंगाण क्षेत्र के किरोली गांव निवासी आदित्य सिंह चौहान ने यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में ऑल इंडिया लेवल पर 315 रैंक हासिल कर समूचे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। बता दें कि अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दिल्ली से प्राप्त करने वाले आदित्य ने 2016 में गोविन्द बल्लभ पंत विश्व विद्यालय पंतनगर से कम्प्यूटर सांइस में बीटेक किया है। उनके पिता गब्बर सिंह दिल्ली में जर्मनी के दक्षिण एशिया संस्थान हाईडिलबर्ग विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं जबकि आदित्य की मां परमेश्वरी देवी एक कुशल गृहणी हैं। आदित्य ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही माता पिता और गुरुजनों को दिया है।