पम्दा गांव में तेंदुए ने एक ही दिन में तीन गायों को बनाया अपना निवाला, घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली जंगली जानवरों के हमले की खबरें आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है। जहां पम्दा गांव में एक तेंदुए ने बीते रोज तीन मवेशियों को अपना निवाला बना लिया। मृतक मवेशी दुधारू गाय थी। जिन्हें ग्रामीण घास चराने के लिए गांव के पास के जंगल में ले गए थे। इस घटना से जहां प्रभावित ग्रामीण को खासा नुकसान हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी देकर तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने एवं प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ढप्टी गांव में गुलदार का आतंक बकरियां मारकर सुबह तक गोशाला में बैठा रहा गुलदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट विकासखंड के पम्दा गांव में इन दिनों एक तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। बताया गया है कि क्षेत्र में लगातार एक मादा तेंदुए के साथ दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं। बीते रोज जब गांव के ही चरन दत्त जोशी और महेश चंद्र जोशी अपनी गायों को चराने के लिए जंगल में ले गए थे उसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे तेंदुए ने गायों पर हमला कर दिया। इससे पहले कि दोनों ग्रामीण कुछ समझ पाते देखते ही देखते तेंदुए ने तीन दुधारू गायों को अपना निवाला बना लिया। डरे-सहमे चरन और महेश ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। दिन-दहाड़े तेंदुए का हमला होने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।