गौरवान्वित पल: भरत सिंह बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant), आईएमए देहरादून से हुए पास आउट (IMA POP 2021) गौरवान्वित माता-पिता ने सजाएं कंधों में सितारें…
बात जब भी सैन्य क्षेत्र की होती है तो देश नहीं वरन विदेशों में भी उत्तराखंड का नाम गर्व और सम्मान के साथ लिया जाता है। इसके पीछे जहां एक ओर राज्य के हजारों वाशिंदे हैं जो हमेशा सेना में जाकर देशसेवा करने को लालायित रहते हैं तो दूसरी ओर सीमाओं में तैनात राज्य के वे वीर सपूत है जिन्होंने मां भारती की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे से होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम बाधा पार कर भारतीय सेना में अफसर बन गए है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के चैपडों गांव निवासी भरत सिंह की, जो आईएमए देहरादून से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर शनिवार को भारतीय सेना में बतौर अफसर सम्मिलित हो गए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: सेना को जांबाज देने में नहीं है कोई सानी, POP में 44 बेटे बने अफसर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के थराली विकासखंड के चैपडों गांव निवासी भरत सिंह शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान भारतीय सेना में अफसर बन गए है। बता दें कि सेना में लेफ्टिनेंट बने भरत सिंह का परिवार वर्तमान में राजधानी देहरादून में रहता है। पासिंग आउट परेड के दौरान भरत के माता-पिता ने खुद बेटे के कंधों पर सितारे लगाकर उसे भारतीय सेना को समर्पित किया। इस दौरान पिता बलवंत सिंह और माता पार्वती देवी बेटे भरत की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे थे। इस अभूतपूर्व क्षण का गवाह बनते हुआ उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। लेफ्टिनेंट भरत ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।