उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, हरीश रावत और अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain congress) को भी मिला टिकट…
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आते-आते प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस आखिरकार भाजपा से आगे निकल ही गई। जी हां… बीते शनिवार को विधानसभा की 53 सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में सीईसी बैठक के पश्चात 11 अन्य सीटों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर, सूर्यकांत धस्माना को देहरादून कैंट, मोहित उनियाल को डोईवाला, जयेंद्र रमोला को ऋषिकेश, बरखा रानी को ज्वालापुर, वीरेंद्र जत्ती को झबरेड़ा, सुभाष कुमार को खानपुर, अंतरिक्ष सैनी को लक्सर, महेंद्र पाल को कालाढूंगी और संध्या डालाकोटी को लालकुआं से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि लैंसडौन से हरक सिंह रावत की बहू एवं हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाली अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain congress)को कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारा गया है।
हालांकि कांग्रेस द्वारा अभी भी उत्तराखण्ड विधानसभा की छः सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है। इनमें सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की शामिल हैं। बताया गया है कि इन विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है।