कल है उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का अंतिम दिन, डोईवाला (Doiwala) सीट से दीप्ति रावत (Deepti Rawat) हो सकती है भाजपा (BJP) प्रत्याशी, बस औपचारिक ऐलान बाकी
आगामी 14 फरवरी को होने वाले राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराने का कल 28 फरवरी को अंतिम दिन है बावजूद इसके उत्तराखण्ड की सत्ता पर अब तक काबिज रहे दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस अब तक राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाए हैं। बता दें कि कांग्रेस द्वारा जहां अब तक 69 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गई है वहीं सत्तासीन भाजपा द्वारा अब तक 68 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। बताते चलें कि दिल्ली निवासी उत्तराखंड की युवा नेता दीप्ति रावत भारद्वाज को भाजपा हाई कमान ने वर्ष 2021 में बड़ा दायित्व सौंपा था। दीप्ति रावत भारद्वाज को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया था।
(Deepti Rawat Doiwala BJP)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: किशोर उपाध्याय ने थामा भाजपा का दामन, टिहरी से हो सकते हैं भाजपा उम्मीदवार
इस हिसाब से जहां कांग्रेस पार्टी अब तक टिहरी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाई है वहीं भाजपा में डोईवाला और टिहरी विधानसभा सीटों के लिए माथापच्ची जारी है। हालांकि जहां टिहरी विधानसभा सीट से गुरूवार को भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का टिकट करीब-करीब फाइनल माना जा रहा है वहीं डोईवाला सीट पर भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि दोनों के ही टिकट भाजपा द्वारा फाइनल कर दिए गए हैं, अब इसका महज औपचारिक ऐलान होना शेष है। कांग्रेस ने डोईवाला से मोहित उनियाल को मैदान में उतारा है।बता दें कि डोईवाला सीट से वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विधायक हैं परन्तु वह पहले ही आलाकमान को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
(Deepti Rawat Doiwala BJP)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कांग्रेस की 10 प्रत्याशियों की सूची जारी, हरदा की रामनगर सीट गई, बेटी को भी मिला टिकट