Connect with us
Uttarakhand : Kumaun university student rashmi pant of Berinag pithoragarh selected for IIT KANPUR PLACEMENT 2022

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा रश्मि पंत का आईआईटी में हुआ चयन

IIT Kanpur 2022 Placement : बेरीनाग की रश्मि पंत का आईआईटी में हुआ चयन देवभूमि उत्तराखंड का बढ़ा मान

प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तराखंड की बेटियां हमेशा ही प्रदेश को गौरवान्वित करते आई हैं। एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, पिथौरागढ़ जिले की रश्मि पंत ने जिनका चयन आईआईआईटी के लिए हुआ है। बता दें कि रश्मि की आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49 रैंक है। उन्हें आईआईटी कानपुर मिला है। रश्मि की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि उनकी माता प्रभा पंत स्थानीय विद्यालय में भोजन माता हैं, और उन्होंने बेटी को बड़े ही संघर्ष में पढ़ाया है। (IIT Kanpur 2022 Placement)
यह भी पढ़िए: उतराखण्ड: लमगड़ा की श्‍वेता ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से यूपीएससी परीक्षा की उतीर्ण बनीं आईएएस

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग निवासी रश्मि पंत का चयन आईआईटी कानपुर के लिए हुआ है। अगर बात करें रश्मि की प्रारंभिक शिक्षा की तो 1 से 5 तक की शिक्षा उन्होंने भट्टीगांव बेरीनाग से प्राप्त की है तथा 6 से 12 तक की शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग से प्राप्त की है। बताते चले कि वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी कर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि से राज्य के साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर का नाम भी रोशन हुआ है।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!