Garima Nagpal UPSC Exam: गरिमा नागपाल ने तीसरे प्रयास में हासिल किया मुकाम, सेल्फ स्टडी के दम पर उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा..
राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर ओर अपनी काबिलियत के दम पर छाई हुई है। सोमवार को घोषित हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में भी देवभूमि की बेटियों का यह रूतबा देखने को मिला। इसी क्रम में मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली गरिमा नागपाल ने भी यूपीएससी 2021-22 के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। सबसे खास बात तो यह है कि गरिमा ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग की सहायता के सेल्फ स्टडी के बलबूते हासिल किया है। अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली गरिमा ने आल इंडिया लेवल पर 304वीं रैंक हासिल की है।उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Garima Nagpal UPSC Exam)
यह भी पढ़ें- UPSC Result में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक प्रदेश का बढ़ा मान Deeksha Joshi
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र के ग्राम करतापुर निवासी गरिमा नागपाल ने यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित कर आल इंडिया लेवल पर 304वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि डा. पीएस नागपाल खटीमा दुग्ध समिति में बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही गरिमा ने रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वह बीएएएलएलबी करने लखनऊ चले गई। इसी दौरान सिविल सर्विसेज के बारे में जानकारी मिलने पर वह इसकी तैयारी करने दिल्ली चली गई परंतु कुछ ही महीनों बाद स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें वापस घर लौटना पड़ा परन्तु सिविल सेवा की तैयारियों से उनका मोह भंग नहीं हुआ। उन्होंने घर पर रहकर ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी, वर्ष 2019 में व 2021 में गरिमा को सिविल सेवा की परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा किन्तु फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, और अपने कठिन परिश्रम के बलबूते तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
(Garima Nagpal UPSC Exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अभय जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में देश में हासिल किया पहला स्थान प्रदेश का बढ़ा मान