Ramnagar news today: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत, पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों ने हत्या की भी जताई आंशका….
राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां रामलीला देखने गए एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अभी तक छात्र की आकस्मिक मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है। बताया गया है कि मृतक छात्र इंटर में पढ़ता था। परिजनों को उसका शव गांव से कुछ दूर जंगल में एक नाले में पड़ा मिला। जिससे ग्रामीण इसे हत्या का मामला भी बता रहे हैं। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। बहरहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
(Ramnagar news today)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर में बड़ा बवाल, एक छोटी सी गलती से फट गए दो युवकों के सिर हुई दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के गांधीनगर निवासी नितिन कुमार पुत्र सुभाष चंद्र जीआइसी मालधन में इंटर का छात्र था। बताया गया है कि बीती शाम वह गांव में हो रही रामलीला में जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसी क्षेत्र में उसका ननिहाल भी पड़ता है। परन्तु जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। सुबह तक उसका कोई पता नहीं चलने पर परिजन उसकी तलाश में इधर-उधर भटकने लगे। इसी दौरान उसके ननिहाल क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने रात में नितिन के देखे जाने की बात कही। इस संबंध में घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम का कहना है कि प्रथमदृष्टया नितिन की मौत खेत में करंट लगने से होने की बात सामने आ रही है। हालांकि उसके शव को खेत से कुछ दूर जंगल के समीप ठंडे नाले में शव को ले जाकर फेंका गया है। जिस कारण पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
(Ramnagar news today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, 6 माह पूर्व हुई थी शादी