Connect with us
Kedarnath Helicopter crash news

उत्तराखण्ड

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: हुआ बड़ा खुलासा, हादसे से चंद मिनट पहले पायलट ने कहे थे ये शब्द

Uttarakhand Kedarnath helicopter crash: हादसे से चंद मिनट पहले हेलीकॉप्टर के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत आई सामने, पायलट ने दी थी मौसम खराब होने की जानकारी, ये थे अंतिम शब्द…

मंगलवार को केदारनाथ धाम क्षेत्र में हुए हेलीकॉप्टर हादसे से उत्तराखण्ड के साथ ही समूचे देश में हड़कंप मचा हुआ है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री एवं पक्ष विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने जहां इस दर्दनाक हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है वहीं उत्तराखण्ड सरकार ने इस दर्दनाक हादसे की जांच के आदेश देते हुए केदारनाथ में आगामी हेलीकॉप्टर सेवाओं को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं । बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल खराब मौसम को हादसे का कारण बताया जा रहा है परंतु हादसे के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
(Uttarakhand Kedarnath helicopter crash)
यह भी पढ़ें- केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में दो पायलट समेत 7 लोगों की मौत , हादसे का बड़ा कारण आया सामने

फिलहाल इस संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. हेलीकॉप्टर क्रैश होने से चंद मिनट पहले हेलीकॉप्टर के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच क्या बातचीत हुई है? इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पायलट ने एयर कंट्रोल रूम में मौसम खराब होने की सूचना दी। इस दौरान पायलट ने कहा था कि उसे वापस लौटना पड़ेगा। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिल गई। बता दें कि श्रद्धालुओं को लेकर हेलिकॉप्टर उड़ा रहे पायलट का नाम अनिल सिंह था। अनिल सिंह मुंबई के रहने वाले थे। उनके अतिरिक्त उर्वी बरार, कुर्ती बरार व पूर्वा रामानुज निवासी गुजरात, प्रेम कुमार वी , सुजाता और कला निवासी तमिलनाडु की भी मौके पर ही मौत हो गई।
(Uttarakhand Kedarnath helicopter crash)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: केदारनाथ में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, सात लोगों की मौत की खबर, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!