युवाओं की धड़कन गजेंद्र राणा का नया धमाकेदार गढ़वाली गीत हुआ रिलीज
By
Gajendra Rana Garhwali Song: लोकगायक गजेन्द्र राणा के नए गीत पर जमकर थिरक रहे लोग, शादी ब्याह में भी डीजे पर जमकर बज रहा है यह गीत…
अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखण्डी लोकगायक गजेन्द्र राणा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लोकगायक गजेन्द्र राणा का एक और नया पहाड़ी गीत ‘गजा लसेर की बिमला’ बीते दिनों रिलीज हो गया है। गीत में जहां गजेन्द्र राणा की मधुर आवाज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है वहीं विरेन्द्र पंवार का धमाकेदार डीजे संगीत को सुनकर लोग खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शादी विवाह का सीजन होने के कारण जहां इस डीजे गीत पर लोग जमकर ठुमके लगा रहे हैं वहीं यूट्यूब पर भी इस गीत को 21 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
(Gajendra Rana Garhwali Song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा गायिका चन्द्रकला का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज जो दिल छू जाए
बता दें कि लोकगायक गजेन्द्र राणा का नया पहाड़ी गीत ‘गजा लसेर की बिमला’ बीते दिनों कठैत प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। इस गीत को जहां मोहन बिष्ट द्वारा लिपिबद्ध किया गया है वहीं गीत के प्रोड्यूसर दिगंबर कठैत है। हमेशा की तरह लोगों द्वारा लोकगायक गजेन्द्र राणा के इस नए गीत को भी जमकर पसंद किया जा रहा है। लोग गजेन्द्र राणा की मधुर आवाज के साथ विरेन्द्र पंवार के धमाकेदार डीजे संगीत और मोहन बिष्ट के लिखें लिरिक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत की धुन पर लोग जमकर रिल्स, शाट्स बना रहे हैं।
(Gajendra Rana Garhwali Song)
यह भी पढ़ें- माया उपाध्याय और मनोज का नया गीत हुआ रिलीज श्वेता मेहरा के अभिनय ने मचाई धूम
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
