NIT Srinagar UPSC EXAM: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के परिणामों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखण्ड (एनआईटी श्रीनगर) के छात्रों ने सफलता अर्जित कर बढ़ाया प्रदेश का मान, कुणाल सौरभ ने आल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक, शशांक सिंह ने 103वीं रैंक हासिल कर पाई सफलता….
राज्य के होनहार युवाओं ने एक बार फिर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। जी हां… बात हो रही है संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की, जिसका अंतिम परिणाम बीते दिनों ही जारी किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखण्ड (एनआईटी श्रीनगर) के छात्र कुणाल सौरभ ने आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया है। बता दें कि वर्ष 2017 में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक(बीई/बीटेक) की डिग्री हासिल करने वाले सौरभ की इस सफलता से जहां संस्थान में खुशी की लहर है वहीं उनके प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई देकर सौरभ के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।
(NIT Srinagar UPSC EXAM) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शुभम नैनवाल ने महज 18 साल की उम्र में उत्तीर्ण किया एनडीए बनेंगे अफसर
इसके अतिरिक्त संस्थान के एक अन्य छात्र शशांक सिंह ने भी इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे शंशाक ने आल इंडिया लेवल पर 103वीं रैंक हासिल की है। दोनों छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से काफी खुश संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी का कहना है कि दोनों ही छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित कर न केवल एनआईटी श्रीनगर का नाम रोशन किया है बल्कि अपने कैरियर को भी एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि एक संस्थान की उपलब्धियों को अक्सर उसके छात्र छात्राओं की अभूतपूर्व सफलताओं से ही आंका जाता है। संस्थान को अपने इन दोनों छात्रों पर गर्व है।
(NIT Srinagar UPSC EXAM)