Chandni Kunwar lieutenant Army: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई से हुई पास आउट, परिजनों ने सजाएं कंधों पर सितारे…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सबसे खास बात तो यह है कि सैन्यभूमि के नाम से पहचाने जाने वाली इस वीरभूमि उत्तराखंड की बेटियां भी अब सैन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है। वह न केवल सेनाओं में शामिल हो रही बल्कि लेफ्टिनेंट सब लेफ्टिनेंट के साथ ही सेना के उच्च पदों पर भी पदस्थ हो रही है। इसी कड़ी में अब राज्य की एक और होनहार बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भड़कटिया गांव की रहने वाली चांदनी कुंवर की, जो भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर शनिवार को पास आउट होने के साथ ही सेना का हिस्सा बन गई है। चांदनी की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। चेन्नई में जब वो भारतीय सेना का हिस्सा बनी, तो उनके साथ मौजूद परिजनों की चेहरे की खुशी देखने लायक थी। बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें उसे सेना को समर्पित किया।
(Chandni Kunwar lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की चांदनी कुंवर की समूचे देश में सीडीएस परीक्षा में पांचवी रैंक, प्रदेश का बड़ा मान
आपको बता दें कि चांदनी कुंवर ने बीते वर्ष सीडीएस की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर पांचवीं रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया था। जिसके बाद वह प्रशिक्षण लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गई थी। बताया गया है कि शनिवार को आर्मी सर्विस कॉपर्स में कमीशन प्राप्त करने वाली चांदनी को पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के लेह में मिली है। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से प्राप्त करने वाली चांदनी ने असफलताओं से हार न मानते हुए अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। चांदनी ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में भी चांदनी ने स्कूल टापर होने का कीर्तिमान हासिल किया था।
(Chandni Kunwar lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- Sumit Bhatt CDS Uttarakhand: पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट का सीडीएस में चयन, देश में हासिल की दूसरी रैंक