Mudra Gairola UPSC EXAM: पहले प्रयास में आईपीएस तो दूसरे प्रयास में पुनः यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बनी मुक्ता, कड़ी मेहनत से साकार किया बचपन का सपना….
कोई चलता पद चिन्हों पर , कोई पद चिन्ह बनाता है।
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है।
इन चंद पंक्तियों को एक बार फिर से सही साबित कर दिखाया है राज्य की एक और होनहार बेटी मुद्रा गैरोला ने। जी हां… मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील क्षेत्र के बांगड़ी गांव (पट्टी कपीरी) निवासी मुद्रा गैरोला ने मंगलवार को घोषित हुए सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बता दें कि मुद्रा ने आल इंडिया लेवल पर 53 वीं रैंक हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि बीते वर्ष घोषित हुए यूपीएससी के परिणामों में भी उन्हें सफलता मिली थी। उस समय उन्हें 163वीं रैंक हासिल हुई थी, जिस कारण उनका चयन आईपीएस अधिकारी के पद पर हुआ था। जिसके बाद आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ ही उन्होंने एक बार पुनः यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें शानदार सफलता मिली। जिसके आधार पर अब वह आईएएस अधिकारी बन जाएंगी।
(Mudra Gairola UPSC EXAM)
यह भी पढ़ें- Kanchan dimri UPSC Uttarakhand: उत्तराखण्ड की कंचन डिमरी ने यूपीएससी परीक्षा की उत्तीर्ण
आपको बता दें कि मुद्रा गैरोला मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के सिमली क्षेत्र में स्थित बांगडी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाली मुद्रा ने अपने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल कर बचपन के सपने को साकार किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Mudra Gairola UPSC EXAM)
यह भी पढ़ें- Kalpana Pandey UPSC IAS: उत्तराखंड की कल्पना पांडे ने UPSC परीक्षा में हासिल की 102 रैंक बनेंगी आईएएस