Dikshita Joshi UPSC Result दीक्षिता ने असफलताओं से नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत और लगन से अपने तीसरे प्रयास में पाई सफलता, बिना किसी कोचिंग के हासिल की 58वीं रैंक…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मंगलवार को घोषित हुए सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों में भी राज्य के कई होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम लहराकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिनसे हम आपको रूबरू करा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राज्य की एक और बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर आईएएस अधिकारी बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के दन्या एवं वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पीलीकोठी निवासी दीक्षिता जोशी की, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर 58वीं रैंक हासिल की है। दीक्षिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Dikshita Joshi UPSC Result)
यह भी पढ़ें- Garima Narula UPSC Exam: उत्तराखंड की गरिमा ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 39 वी रैंक बनेंगी IAS
आपको बता दें कि बिना कोचिंग लिए सेल्फ स्टडी के दम इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली दीक्षिता की कामयाबी इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उन्हें दो बार असफल होने के बावजूद हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को हासिल करने में कड़ी मेहनत और लगन से जुटी रही। इसी का परिणाम है कि उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनकर देशभर में प्रदेश और जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। बताते चलें कि दीक्षिता की माता दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता है जबकि उनके पिता आईके पांडे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं।
(Dikshita Joshi UPSC Result)
यह भी पढ़ें- Mudra Gairola UPSC Exam: उत्तराखंड की मुद्रा गैरोला ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा बनेंगी IAS