Kriti Joshi UPSC Uttarakhand: कृति ने असफलताओं से नहीं मानी हार, तीसरे प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा, आल इंडिया लेवल पर मिली 274वीं रैंक….
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणामों में राज्य के अनेकों युवाओं ने भी सफलता अर्जित की है। जिनमें मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भागीचौरा औलतड़ी गांव की रहने वाली कृति जोशी भी शामिल हैं। कृति ने आल इंडिया लेवल पर 274वीं रैंक हासिल की है। असफलताओं से हार ना मानते हुए अपने तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल करने वाली कृति की इस शानदार सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Kriti Joshi UPSC Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Dikshita Joshi UPSC Result: उत्तराखंड की दीक्षिता जोशी ने UPSC परीक्षा में हासिल की 58वी रैंक बनेंगी IAS
बता दें कि कृति का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी रामनगर क्षेत्र में निवास करता है। उनके पिता डॉक्टर बीडी जोशी सीएमओ बागेश्वर के पद से सेवानिवृत्त होने के उपरांत वर्तमान में रामनगर स्थित एक निजी क्लिनिक में बतौर फिजिशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनकी मां ममता जोशी राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। वह कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव रह चुकी है। हालांकि कृति के चाचा चाची अभी भी पिथौरागढ़ में ही रहते हैं। भतीजी की इस उपलब्धि पर जगदंबा कालोनी स्थित उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Kriti Joshi UPSC Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Garima Narula UPSC Exam: उत्तराखंड की गरिमा ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 39 वी रैंक बनेंगी IAS