Odisha train accident: 12 कोच हुए बेपटरी, 900 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बढ़ सकती हैं मृतकों की संख्या…
देश के उड़ीसा राज्य से एक दुखद खबर सामने आई है जहां बीती शाम हुए भयावह रेल दुर्घटना में 233 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह रेल दुर्घटना शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास उस समय घटित हुई जब कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई। इस भीषण ट्रेन दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए। इसके साथ ही एक मालगाड़ी भी दोनों ट्रेनों से टकरा गई। हादसे के बाद चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। तीन ट्रेनों की इस भयावह दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पक्ष विपक्ष के सभी छोटे बड़े नेताओं ने दुःख जताया है। स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
(Odisha train accident)
यह भी पढ़ें- Uttarakashi Roadways Bus accident: उत्तरकाशी में 32 यात्रियों से भरी रोडवेज बस लटकी खाई की ओर
बता दें कि यह वर्ष 2016 के बाद सबसे बड़ा रेल हादसा हैं, जिसमें इतने अधिक लोगों की जान गई है। इससे पहले 21 नवंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 100 किमी दूर हुए ट्रेन हादसे में 142 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस वक्त पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 कोच पुखरायां में पटरी से उतर गए थे। शुक्रवार शाम हुई इस भयावह ट्रेन दुर्घटना के कारण पश्चिम बंगाल से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में उड़ीसा सरकार द्वारा रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन 044- 2535 4771 नंबर जारी कर दिया है। जिसमें घायलों एवं मृतकों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसके और भी अधिक बढ़ने का अनुमान है। पीएम मोदी ने जहां प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा हुई है।
(Odisha train accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान का निधन मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया