Almora Roadways Steering fail: चंद किमी की दूरी तय करते ही दगा दे गई हरिद्वार के लिए निकली बस, घटना ने फिर साबित किया उत्तराखण्ड रोडवेज में यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे…
उत्तराखण्ड रोडवेज की खस्ताहाल बसें आए दिन यात्रियों की जान को सांसत में डालती रहती है। बसों की हालत कितनी खस्ता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद न केवल बसें एकाएक बंद हो जा रही है बल्कि कई बार ब्रेक एवं स्टेयरिंग फेल होने से दर्दनाक सड़क हादसों को निमंत्रण भी दे रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां डिपो से हरिद्वार के लिए निकली एक बस माल रोड पर पहुंचते ही दगा दे गई और बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। वो तो गनीमत रही कि बस चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सकुशल रोक दिया अन्यथा बस के अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाली इस सड़क पर अनियंत्रित होकर दौड़ने से बहुत बड़ा नुक़सान हो सकता था।
(Almora Roadways Steering fail)
अभी तक मिली जानकारी अनुसार अल्मोड़ा डिपो से एक बस हरिद्वार के निकली थी। बताया गया है कि जैसे ही बस मालरोड स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक बस का स्टीयरिंग फैन बेल्ट टूट गया। जिससे बस बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर डोलने लगी। जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया, अन्यथा एक भयावह हो सकता था। अब ऐसे में स्थानीय लोगों के जुबां से यह शब्द खुद ब खुद निकल रहे हैं कि बस हरिद्वार को जाने के लिए निकली थी, लेकिन स्थानीय माल रोड तक भी ढंग से नहीं पहुंच सकी। कुल मिलाकर कहें तो इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे हैं।
(Almora Roadways Steering fail)