Haridwar Job fair: 20 दिसंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला, 160 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन करेंगी विभिन्न कंपनियां….
Haridwar Job fair
राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जिला सेवायोजन विभाग द्वारा आगामी 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के सभी बेरोजगार युवा अपनी योग्यता अनुसार इस रोजगार मेले में आकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के इन क्षेत्रों के डिग्री कॉलेज छात्र-छात्राओं को बस किराये में 50% की छूट ….
Haridwar Rojgar Mela
बता दे कि हरिद्वार जिले के जगजीतपुर कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में राज्य की विभिन्न महिंद्रा, जीनस पावर, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। बताते चलें कि इन सभी कंपनियों में कुल 160 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है। वहीं प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार रोजगार मेले में दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए 9927477709, 9759436437, 9456734786 पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी एएनएम के 385 पदों पर भर्ती