बधाई: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर रही कंचन जोशी हासिल किए 97.60 फ़ीसदी अंक
Kanchan joshi UK Board Topper: उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में हल्द्वानी की कंचन जोशी ने 97.60% अंक किए हासिल
Kanchan joshi UK Board Topper उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित होते ही उत्तराखंड की बेटियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। सफलता हासिल करने वाली बेटियो में एक नाम हल्द्वानी की रहने वाली कंचन जोशी का भी शामिल हैं। जिन्होंने इंटरमीडिएट में 500 में से 488 नंबर (97.60 प्रतिशत) अंक लाकर परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि कंचन जोशी हरगोविंद सुयाल की छात्रा है।उनकी इस सफलता से स्कूल परिसर में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand board topper 2024: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ये रहे प्रदेश टॉपर
बताते चलें कि इंटरमीडिएट में इस बार भी छात्राएं छात्रो से आगे रहीं हैं। जहां छात्रों का पासिंग परसेंटेज 78.197 % रहा तो वहीं बालिकाओं का परसेंटेज 85.96% रहा है। यदि बात करें हाई स्कूल की तो छात्रो का पासिंग रेट 85.59% तथा छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 92. 54% रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत विद्यार्थी तथा हाईस्कूल में 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।