Dehradun Car Accident: परिवार में मचा कोहराम, अज्ञात चालक की तलाश में जुटी पुलिस…
Dehradun Car Accident
राज्य के देहरादून जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां देहरादून में तैनात चौंकी इंचार्ज के चार साल के बेटे को एक अज्ञात कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार की नं प्लेट देख मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून तनुवाला निवासी हर्रावाला चौंकी इंचार्ज रमन बिष्ट अपनी पत्नी एवं चार वर्षीय बेटे के साथ कुछ ही दूरी पर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। बता दें कि रमन सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर पत्नी के साथ दुकान से सामान लेने के लिए उतरे और उन्होंने अपने बेटे को कार में ही बैठे रहने के लिए कहा। लेकिन रमन के चार वर्षीय बेटा कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गया। जैसे ही वह कार से बाहर निकला सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे कुचलकर भाग गई। बताते चलें कि जब रमन ने अपने बेटे को सड़क पर अचेत पड़ा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।आनन फानन में बेटे को पास में स्थित अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। वही पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।