Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Bharamal Baba Murder Case

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

खटीमा: भारामल बाबा हत्याकांड में पुराना सेवादार ही निकला महंत का हत्यारा तीन लोग गिरफ्तार..

Bharamal Baba Murder Case: बीते चार जनवरी को हुई थी बाबा भारामल मंदिर के महंत की हत्या, अब पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा….

Bharamal Baba Murder Case
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां खटीमा पुलिस ने भारामल मंदिर के महंत श्री हरिगिरि महाराज की हत्या का खुलासा कर दिया है। रविवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुराने सेवादार समेत तीन लोगों ने मिलकर महंत की हत्या की थी। उन्होंने घटना का कारण आपसी रंजिश बताते हुए कहा कि बीते 25 दिसंबर को भारामल मंदिर में आयोजित हुए भंडारे के दिन महंत श्री हरि गिरि महाराज ने तीनों आरोपियों को शराब पीने से रोकते हुए डांटकर भगा दिया था। जिस पर तीनों आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे थे। इसी का बदला लेने के लिए बीते चार जनवरी की आधी रात को तीनों ने मिलकर महंत की हत्या कर दी और बीच बचाव में आए सेवादार रूप सिंह बिष्ट को भी लाठियों से पीटकर मार डाला तथा दूसरे सेवादार नन्हे को अधमरा छोड़ कर वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें- खटीमा: भारामल मंदिर में ह्रदय विदारक वारदात महंत समेत दो की निर्मम हत्या ….

Bharamal Baba Khatima
बता दें कि पुलिस ने महंत की हत्या में सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें पीलीभीत निवासी रामपाल और उसके भाई कालीचरण और पवन कुमार शामिल हैं। एस‌एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि रामपाल और कालीचरण सगे भाई हैं। कालीचरण करीब पांच साल पहले भारामल मंदिर में सेवादार रह चुका है जबकि तीसरा आरोपी पवन कुमार पीलीभीत के सुनगड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। गौरतलब हो कि बीते 4 जनवरी की रात को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने सुरई रेंज के बिहड़ जंगल में स्थित भारामल बाबा मंदिर के मुख्य महंत हरी गिरी महाराज और उनके सेवक की डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी। बदमाश एक सेवक को मरा समझकर वहीं छोड़कर सारी दान पेटिया लेकर फरार हो गए थे। आपको बता दें कि भारामल बाबा का मंदिर चंपावत पिथौरागढ़ नेपाल और यूपी के लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है। बीते 25 दिसंबर को इस मंदिर में आयोजित हुए भंडारे में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित हुए थे।

यह भी पढ़ें- खटीमा: जंगल में अधजला मिला बीबीए के छात्र का शव, हत्या की हो रही आशंका…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top