Raghunath Singh UPSC exam: बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं रघुनाथ, UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में हासिल किया 461 वां स्थान….
Raghunath Singh UPSC exam
विषम परिस्थितियों से घिरे उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भले ही आज भी संसाधनों का अभाव हों परंतु यहां के पहाड़ जैसे बुलंद हौसलों वाले प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। जहां एक ओर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा ना होने का हवाला देते हुए बड़े बड़े शहरों एवं निजी स्कूलों की ओर पलायन जारी है वहीं पहाड़ में अनेक युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार इस बात को सही साबित कर दिखाया है कि यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हों तो सरकारी स्कूलों से पढ़ाई कर भी सफलता अर्जित की जा सकती है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 461 वां स्थान हासिल किया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के दूरस्थ कांडई गाँव निवासी रघुनाथ सिंह, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के तनुज पाठक विप्रो की नौकरी छोड़ बनें IAS,UPSC परीक्षा में हासिल की 72 वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर करने वाले रघुनाथ ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज कांडई से प्राप्त की। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे रघुनाथ की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है एवं उनके पिता मोहन सिंह कठैत व माता लक्ष्मी कठैत की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया गया है कि रघुनाथ अपने क्षेत्र के पहले ऐसे युवा है जिन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता अर्जित की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के तुषार डोभाल ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा हासिल की 284 रैंक