Nira Chhantyal Nepal: रविवार को पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं लोकगायिका नीरा, परंतु बीच रास्ते में ही हो गया यह भयावह हादसा…
रविवार दोपहर को पड़ोसी देश नेपाल में हुए भयावह हादसे से समूचे देश दुनिया में शोक की लहर छाई हुई है। बता दें कि यह हादसा उस समय घटित हुआ जब काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा नेपाल की यति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकंड पहले क्रैश होकर सेती नदी की खाई में समा गया। विमान में सवार 72 लोगों में से 69 लोगों के शव अभी तक बरामद कर लिए गए हैं। बताया गया है कि मृतकों में नेपाल की लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी शामिल हैं। इस दुखद खबर से लोकगायिका नीरा के प्रशंसकों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Nira Chhantyal Nepal)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक नेपाल की लोक गायिका नीरा छन्त्याल, रविवार को पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं परन्तु प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया। आपको बता दें कि नेपाली लोक संगीत जगत में अपनी खास पहचान रखने वाली लोकगायिका नीरा को नेपाल की जनता द्वारा खासा पसंद किया जाता था। हालांकि सोशल मीडिया के अधिकांश माध्यमों पर वह बहुत एक्टिव नहीं थीं परन्तु अपने सिंगिंग वीडियो को यूट्यूब पर जरूर शेयर करती थीं। बीते एक महीने पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था। जिसे लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा था। बात नीरा के गानों की करें तो उन्होंने पिरतीको डोरी संग कई अन्य सुप्रसिद्ध नेपाली गीतों को भी अपनी मधुर आवाज दी थी।
(Nira Chhantyal Nepal)