Connect with us
Uttarakhand news: Meena adhikari of majkhali ranikhet missing in Haldwani Meena adhikari missing haldwani news today

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ से हल्द्वानी गई महिला हुई लापता कहीं दिखे तो जरूर संपर्क किजिए

उत्तराखंड में किशोरियों युवतियों और नव विवाहित महिलाओं के लापता होने का सिलसिला जारी है अभी फिर एक खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां बीते 12 जनवरी से एक महिला मीना अधिकारी लापता चल रही हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मीना 12 जनवरी को अपने घर मजखाली रानीखेत तहसील जिला अल्मोड़ा से हल्द्वानी कुशुमखेड़ा अपने भाई के घर को निकली थी जहां मीना के भाई के बच्चे का नामकरण समारोह था।

सोशल मीडिया पर गिरीश भट्ट द्वारा सांझा किए गए गुमशुदा पत्र के अनुसार मीना कालू साईं मंदिर से टुकटुक पर कुसुम खेड़ा के लिए बैठी लेकिन घर नहीं पहुंची। उसके बाद से मीना का फोन भी लगातार बंद आ रहा है। परिजनों ने अपने सभी नाते रिश्तेदारों से पूछने के बाद अंत में थक हार कर हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। परिजनों द्वारा मीना के कहीं भी दिखने पर उन्हें नीचे दिए गए नंबर पर तुरंत सूचित करने की अपील की गई है। गुमशुदगी रिपोर्ट में मीना का हुलिया रंग गोरा कद: 5 फूट, उम्र 23 वर्ष, नीली कुर्ती और काले जींस के साथ लॉन्ग ब्लेजर और सफेद जूते पहने हुए थी। देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि मीना कहीं भी आपको दिखती है तो तुरंत दिए गए नंबर पर सूचित करने की कृपा करें और परेशान परिजनों को मीना तक पहुंचाने में मदद करें।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!