Dehradun to Delhi bus : देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट हुआ डाइवर्ट, करनाल मार्ग पर बढ़ेगी 59 km दूरी..
Dehradun to Delhi bus route divert Kanwar Yatra : उत्तराखंड में कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है जिसके चलते भारी संख्या में कावडी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी बीच कावड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए छुटमलपुर रुड़की मुजफ्फरनगर मार्ग के बाद बीते सोमवार से देवबंद मुजफ्फरनगर मेरठ मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। जिसके तहत अब शुक्रवार से देवबंद मुजफ्फरनगर मार्ग से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसो का मार्ग फिर से सोमवार को परिवर्तित हो गया है वही सुबह से बसों को सहारनपुर एक्सप्रेस वे से चुनैटी रामपुर शामली बागपत मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े :देहरादून से दिल्ली हरिद्वार पहाड़ जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट dehradun traffic route
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में कावड़ यात्रियों की भीड़ अधिक बढ़ने वाली है और शामली मार्ग बंद होने पर बसों को सहारनपुर एक्सप्रेसवे से यमुनानगर करनाल पानीपत होकर दिल्ली भेजा जाएगा हालांकि अभी बसो के किराए मे किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है अभी केवल देहरादून से दिल्ली या दिल्ली से होकर दूसरे शहरों को जाने वाली बसों को शामली मार्ग से भेजा जा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में ऋषिकेश और हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली बसों को देहरादून सहारनपुर यमुनानगर करनाल मार्ग से संचालित किया जाएगा।
बसो का बदला रूट
बता दें फिलहाल हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से जाने वाली बसों को वाया जानसठ-मीरापुर होकर भेजा जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक पवन मेहरा की ओर से सभी डिपो एजीएम को आदेश दिया गया है कि प्रशासन की ओर से निर्धारित मार्ग पर ही बसों का संचालन किया जाए। गौर हो शुक्रवार सुबह से दून से दिल्ली जाने वाली बसों का मार्ग बदला गया था जिसके कारण पहले यह बसें निर्धारित मार्ग दून-रुड़की-मेरठ होकर जा रही थी लेकिन शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस ने छुटमलपुर से रुड़की का मार्ग बंद कर दिया जिससे बसों को छुटमलपुर-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से देवबंद-मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली भेजा जा रहा था।
देवबंद मार्ग बंद
दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, अलवर, आगरा जाने वाली बसें भी देवबंद होकर जा रही थी, लेकिन सोमवार सुबह देवबंद मार्ग बंद हो जाने के कारण बसों को सहारनपुर-शामली होकर संचालित किया गया। अभी दिल्ली के लिए दूरी में कोई अंतर नहीं आया है लेकिन अगर बसें वाया करनाल जाएंगी तो देहरादून-दिल्ली के बीच की दूरी 59 किमी बढ़ जाएगी। वहीं इस स्थिति में निगम किराये में मामूली वृद्धि करने की बात कह रहा है। निगम ने पिछले वर्ष करनाल मार्ग से बसों के संचालन के दौरान वॉल्वो बस के किराये में महज एक रुपया बढ़ाया था, जबकि साधारण बस के किराये में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।