Rahat Indori: मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने पर अरविंदो अस्पताल में थे भर्ती..
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।
इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर इंदौर से आ रही है जहां इस प्रसिद्ध शायरी को बनाने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का ह्रदयाघात से निधन हो गया है। इस मशहूर शायर ने आज शाम इंदौर के अरविंदो अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि 70 वर्षीय राहत इंदौरी की आज मंगलवार को ही कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई थी। जिसके बाद ही उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वयं के कोरोना पोजिटिव पाए जाने की जानकारी राहत इंदौरी ने ट्विट करके दी थी। अपने ट्विट में उन्होंने लिखा था कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर सोमवार को उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को पॉज़िटिव आयी है। डाक्टरों की सलाह पर वह ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से उनके लिए दुआ करने की भी अपील की थी ताकि वह जल्द से जल्द इस बीमारी को हराकर वापस आ सके।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड को फिर एक और बड़ा झटका , नहीं रही मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान..