जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार जवान शहीद
पुलवामा हमले का आक्रोश शांत हुआ नहीं था की फिर से जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकियो ढेर और चार जवान शहीद होने की खबर आ रहे है । इसके साथ ही पांच जवानों के घायल होने की भी सूचना है। सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा जिले में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे लगभग डेढ़ बजे रात मुठभेड़ शुरू हो गई। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार की देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को शुक्रवार तड़के मार गिराया था। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं शुक्रवार शाम फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की खूफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को पाकिस्तान ने एकबार फिर युद्धविराम उल्लंघन किया। सैन्य अफसर के अनुसार पाक सेना की ओर से एलओसी पर पुंछ, कृष्णा घाटी, नवशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई। इसका जवाब दमदार ढंग से भारतीय सेना दे रही है। बीते एक सप्ताह में 60 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पुलवामा हमले का आक्रोश शांत हुआ नहीं था की फिर से जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर और चार जवान शहीद होने की खबर आ रहे है । इसके साथ ही पांच जवानों के घायल होने की भी सूचना है। सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा जिले में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे लगभग डेढ़ बजे रात मुठभेड़ शुरू हो गई। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार की देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को शुक्रवार तड़के मार गिराया था। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं शुक्रवार शाम फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की खूफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।