Connect with us

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान MIG हुआ क्रैश, दो पायलट शहीद

जहाँ एक ओर मंगलवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप तबाह किया , वही एक दुखद खबर सामने आ रही है, जम्मू कश्मीर के बडगाम से। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है। हालांकि तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के दोनों पायलट की मौत हो गई है। इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया, जिससे इसमें आग लग गई। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है।




सबसे खाश बात तो ये है की यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे। इससे पहले भी अलग-अलग हादसों में मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। मंगलवार को एयर स्ट्राइक के बाद से देश के कई इलाकों में हाई अलर्ट है, इस वजह से यह हादसा बड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मिग विमान एयर पट्रोल मिशन पर था और श्रीनगर से उड़ान भरी थी। पूर्ण जाँच पड़ताल के बाद ही आगे की जानकारी मिलेगी ।




More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!