Connect with us
GOOD NEWS FOR UTTARAKHAND : almora srinagar roadways bus started after 7 year

अल्मोड़ा

GOOD NEWS: 7 साल से बंद पड़ी अल्मोड़ा-श्रीनगर रोडवेज बस सेवा फिर से हुई शुरू

Almora Srinagar Roadways Bus: कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की दूरियां सिमटकर हो जाएगी कम 7 साल से बंद अल्मोड़ा-श्रीनगर रोडवेज बस सेवा फिर शुरू

कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के बीच लोगों का आना जाना लगा रहता है। बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के बीच की दूरियां अब सिमटकर काफी कम हो गई है। जी हाँ अब कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा से गढ़वाल मंडल के श्रीनगर(Almora Srinagar Roadways Bus) के लिए मंगलवार से बस सेवा शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि रोडवेज डिपो ने सात साल पहले अल्मोड़ा से श्रीनगर (गढ़वाल) के लिए बस सेवा शुरू की थी। लेकिन कुछ ही समय बाद यह सेवा बंद हो गई थी। इस बस सेवा के दोबारा संचालन से कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडल के लोगों को लाभ होगा। अल्मोड़ा से श्रीनगर के लिए एकमात्र रोडवेज की बस सेवा बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए ही रोडवेज ने बंद रोडवेज की अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा को मंगलवार से फिर से शुरू कर दिया है।

अगर बात करें अल्मोड़ा- श्रीनगर रोडवेज के समय की तो माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन से बस सुबह छह बजे श्रीनगर को रवाना होगी। यह बस बग्वालीपोखर, गनाई, द्वाराहाट, नयालचौड़ी, गैरसैंण, कर्णप्रयाग होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी। वहां से दूसरे दिन अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। उत्तराखंड रोडवेज जहाँ बहुत घाटे में चल रहा है। वहीं श्रीनगर बस के संचालन शुरू होने रोडवेज की आय में वृद्धि होगी इसके साथ ही अन्य इलाकों के लोगों को श्रीनगर आने-जाने के लिए अब परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा।

More in अल्मोड़ा

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!