दूसरे राज्यों के लिए जल्द शुरू होगी रोडवेज बस (Uttarakhand roadways buses) सेवा, मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद एक-दो दिन में जारी हो सकती है गाइडलाइंस..
उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसें (Uttarakhand roadways buses) अब जल्द ही दूसरे राज्यों के लिए संचालित होने जा रही है। यूपी रोडवेज के बाद राजस्थान से आए उत्तराखण्ड में 100 बसों के संचालन के प्रस्ताव को देखने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी दूसरे राज्यों में बसों को संचालित करने की अनुमति देने का फैसला किया है। शासन के विभागीय अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार शासन से स्वीकृति मिलने के बाद दूसरे राज्यों में बसों को संचालित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री आफिस भेजा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद एक-दो दिन में इस संबंध में गाइडलाइंस जारी होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि अभी फिलहाल यूपी, राजस्थान सहित पांच राज्यों में रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी होने के बाद परिवहन निगम इस संबंध में आगे की कार्रवाई तय करेगा, गाइडलाइंस के मुताबिक ही किराये की दरों पर विचार किया जाएगा। बताया गया है कि इस गाइडलाइंस में कोरोना की रोकथाम को लेकर रोडवेज स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता व स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का उल्लेख होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की पर्यटकों को बड़ी राहत, अब बिना कोरोना जांच के आ सकते हैं राज्य में…
सीमित बसों के साथ शुरू होगी अंतर्राज्यीय बस सेवा, पहले चरण में यूपी, राजस्थान सहित पांच राज्यों के लिए शुरू होगी बस सेवा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम को लगातार घाटे में जाता हुआ देखकर उत्तराखंड सरकार भी अब दूसरे राज्यों के लिए बसों को संचालित करने की अनुमति देने जा रही है। सूत्रों की मानें तो अंदरखाने अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने का फैसला भी ले लिया गया है। हालांकि अंतराज्यीय बस सेवा की शुरूआत सीमित बसों के संचालन से होगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बसें संचालित की जाएंगी और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। उधर परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार से बसों के संचालन की अनुमति न मिलने के कारण अभी फिलहाल उत्तराखण्ड रोडवेज की बस यूपी के गाजियाबाद स्थित कौशांबी बस अड्डे तक ही जाएगी। बता दें कि यूपी रोडवेज के बाद राजस्थान परिवहन निगम भी अपनी 100 बसों को उत्तराखंड में संचालित करने का प्रस्ताव भेज चुका है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ की ओर से भी उत्तराखंड राज्य में बस संचालन फिर शुरू करने की अपील की जा रही। बसों को दूसरे राज्यों में संचालित करने की अनुमति देने का कारण एक रोडवेज का लगातार घाटे में डूबना भी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड प्रशासन की ओर से टिहरी झील में बोटिंग शुरू करने की मिली अनुमति, अब बढ़ने लगे पर्यटक