हिमाचल प्रदेश: सोलन में बहुमंजिला इमारत गिरी, सेना के जवानों सहित 15 लोगों की मौत की आशंका
अभी-अभी पड़ोसी पर्वतीय राज्य देवभूमि हिमाचल प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जहां लगातार हो रही बारिश से एक ढाबे और उससे लगे गेस्टहाऊस की बहुमंजिला इमारत गिर गई । जिससे बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई लोग दब गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे लोगों में भारतीय सेना के 30 से अधिक जवान भी शामिल है। बताया गया है कि ये सभी जवान बस से कहीं जा रहे थे और दुर्घटनास्थल पर खाना खाने के लिए रुके थे कि तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया है कि यहां अभी भी जोरदार बारिश हो रही है। पंचकूला की नेशनल डिजास्टर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है
30 से अधिक जवानों के होने की संभावना जताई गई: समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे स्थित सेहज ढाबा और उससे लगे गेस्टहाऊस की बिल्डिंग आज शाम को गिर गई। जिससे बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई लोग दब गए जिनमें सेना के 30 से अधिक जवानों के होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि पर्वतीय राज्य हिमाचल में पिछले कई दिनों से हो रही भयानक मूसलाधार बारिश का प्रकोप जारी है। कल शनिवार को भी यहां जबरदस्त बारिश हुई जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड दिए। कल हुई बारिश से यहां के नदी-नाले उफान पर आ गए जिससे नदी-नालों का सारा पानी पहले रोड पर और फिर लोगों के घरों में जा घुसा। बताते चलें कि कल भी राज्य के सोलन में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें पानी से लबालब सड़क पर चल रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी नदी में समा गई थी।
