PoK में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की तोप से बड़ी कार्रवाई, 4-5 पाक सैनिकों के साथ 35 आंतकी ढेर
लम्बे समय से भारत-पाक सीमा पर तनाव तो बना ही था लेकिन अभी-अभी पाकिस्तान सीमा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। एक ऐसी खबर जिसको सुनकर आप भारतीय सेना का जयकारा करने से नहीं रूकेंगे। जी हां भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का बदला लेते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 35 आतंकवादियों सहित 4-5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना के द्वारा पीओके में की गई इस कारवाई को सर्जिकल स्टाइक का नाम भी कहा जा सकता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की बाध्यता खत्म होने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और तभी से वह लगातार सीजफायर का उल्लघंन भी कर रहा था। जिसमें आज सुबह एक भारतीय नागरिक सहित 2 भारतीय जवान शहीद हो गए थे वहीं दो आम नागरिक भी घायल हुए। जिसके बाद भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही थी।
समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने पीओके के चार आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए आर्टिलरी गन से गोले दागते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश और हिजबुल के 35 आतंकियों के साथ 4-5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि भारतीय सेना द्वारा नहीं की गई है। वहीं पाकिस्तान से यह भी खबर आ रही है कि इस कार्यवाही से वह बौखला गया है और उसने भारतीय उच्चायुक्त का तलब करते हुए पहले तो सेना के द्वारा की गई कार्यवाही को मानने से इंकार किया फिर अपने नागरिकों के मारे जाने की बातें भारतीय उच्चायुक्त से कहीं। बताया जा रहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सीमा पर हो रही कार्रवाई पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। रक्षामंत्री ने सैनिकों को हर कारवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश दिए हैं
