Connect with us

उत्तराखण्ड बुलेटिन

फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” में स्थानीय कलाकारों को भी मौका मुहूर्त शॉट के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुहूर्त शॉट में पहुंचे






शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू की शूटिंग उत्तराखंड के नई टिहरी में शुक्रवार को शुरू हो गई है। फिल्म में मुख्य कलाकर के रूप में अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म  के निदेशक श्रीनारायण सिंह है। नारायण सिंह ने फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा से सबका दिल जीता था। बत्ती गुल, मीटर चालू के मुहूर्त शॉट के लिए प्रोड्यूसरों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को निमंत्रण दिया था।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में अपार प्राकृतिक सौंदर्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील को भी फिल्मों की शूटिंग के लिए विकसित किया जा रहा है अधिक से अधिक फिल्म निर्माता यहां आएं इसको देखते हुए सरकार ने फिल्म की शूटिंग के लिए शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए शुल्क अब नहीं लिया जाएगा। एक फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिदिन दस हजार रुपये शुल्क लिया जाता है। इस फिल्म के लिए करीब साढ़े छह लाख रुपये शुल्क जमा हुआ है। इसे बाद में लौटा दिया जाएगा। भविष्य में भी ये शुल्क नहीं लिया जाएगा। कहा कि फिल्म निर्माण से यहां के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, इससे उनकी आर्थिकी में सुधार होगा।

फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक गढ़वाली वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू बिजली चोरी पर केंद्रित है। शायद यह पहली बार ही होगा कि इतने बड़े पर्दे पर कोई अभिनेता गढ़वाली भाषा में बोलेगा। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कुमाऊंनी बोली का प्रयोग हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।






इन स्थानों पर होगी शूटिंग

 नई टिहरी के कवर्ड मार्केट, ओपन मार्केट, पिकनिक स्पॉट, कलक्ट्रेट, कोर्ट कंपाउंड, कोटी कॉलोनी, चंबा, धनोल्टी आदि स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होगी।शेष फिल्म की शूटिंग ,ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी।

शाहिद कपूर ने सीखी गढ़वाली 

फिल्म में गढ़वाली पृष्ठभूमि वाले वकील बनकर शाहिद वकालत करते नजर आएंगे।प्रोडक्शन मैनेजर नितेश कुमार ने बताया कि गढ़वाली परिदृश्य पर बनने वाली इस फिल्म के लिए उन्होंने गढ़वाली भी सीखी है।

फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका 

बताया कि स्थानीय स्तर पर हुए ऑडिशन में यहां के कुछ कलाकारों का चयन किया गया है, जो कि फिल्म में काम करेंगे। निदेशक ने कहा कि फिल्म में टिहरी का नाम टिहरी की रहेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग को लेकर कई लोग उनके पास आए थे, लेकिन मैने कहा कि “मैं फिल्म देखे बिना राज्य में फिल्म बैन करने के आदेश नहीं दूंगा।” “मैंने फिल्म देखी है, और फिल्म में जाति विशेष या समुदाय को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।”

उत्तराखंड में फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग अप्रैल तक चलेगी।

 

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड बुलेटिन

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!