बधाई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता पहला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप, दिलाई 2007 की याद
By
First Under 19 T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहले अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप पर किया कब्जा, दिलाई वर्ष 2007 की याद…
समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दक्षिण अफ्रीका से सामने आ रही है जहां भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप को जीत कर इतिहास रच दिया है। जी हां…अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप पर भारत की बेटियों ने कब्जा कर लिया है। बता दें कि आज इंग्लैंड के साथ हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यह छोटा सा स्कोर 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
(First Under 19 T20 World Cup)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की श्वेता का साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन
सबसे खास बात तो यह है कि आईसीसी द्वारा आयोजित यह पहला आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप था, जिस पर कब्जा करते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। इस तरह इस क्रिकेट टीम की कप्तान शैफाली वर्मा ने वर्ष 2007 की याद दिला दी है जब भारतीय पुरुष टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले एडिशन को जीता था। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी
(First Under 19 T20 World Cup)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
