Connect with us
alt="anisha rangad new song"

उत्तराखण्ड

अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की बेमिशाल जोड़ी लाई है धमाकेदार पहाड़ी मैशअप गीत “रलो मिलो”

alt="anisha rangad new song"

आजकल उत्तराखण्ड के युवा सोशल मीडिया और यूटूब पर पहाड़ी मैशअप गीतों की वजह से काफी लोकप्रिय हो रहे है, लेकिन हां ये बात जरूर है की ये मैशअप गीत अन्य लोकगायकों के ही रहते है। इसी कड़ी में आता है बिके संगीत के चैनल से रिलीज हुआ मैशअप गीत “रलो मिलो ” जो अपने में इसलिए खाश है क्योंकि ये गीत बिके संगीत के चैनल के ही 5 सुप्रसिद्ध गीतों से मिलकर बनाया गया है। इस मैशअप गीत को आवाज दी है गढ़वाली गीतों की सुपरहिट जोड़ी लोकगायक केशर पंवार और युवा गायिका अनिशा रांगड़ ने। गीत के निर्माता  मनीष चौहान ने देवभूमि दर्शन से बातचित में बताया की इस गीत को बनाने में काफी समय और मेहनत लगी है। उनकी पूरी टीम को विश्वास है की ये पहाड़ी मैशअप गीत दर्शको को जरूर पसंद आएगा । सबसे खाश बात तो ये है की इस पहाड़ी मैशअप गीत में राजेन्द्र चौहान रीता ध्यानी और ज्योति रावत के खूबसूरत अभिनय ने चार चाँद लगा दिए। इसके साथ ही गीत में देवेंद्र नेगी और नवी बर्थवाल की कैमरा कोरियोग्राफी भी शानदार रही।




बता दे की निर्माता मनीष चौहान के चैनल बिके संगीत की जिससे कुछ ही समय में एक से एक सुपरहिट गीत निकल चुके है , इसी चैनल का छल कपट गीत तो मिलियन व्यूज लेकर आज हर किसी की जुबाँ पर है। बिके संगीत के बैनर तले 30 मई को “रलो मिलो ” गीत रिलीज किया गया है। बताते चले की “रलो मिलो ” पहाड़ी मैशअप गीत को धमाकेदार म्यूजिक दिया है विकास भारतद्वाज ने और गढ़वाली गीतों की बेमिशाल जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की गायिकी की बात ही निराली है। साथ ही ये भी बता दे की अनिशा रांगड़ और केशर पंवार जो की मूल रूप से टिहरी गढ़वाल  के निवासी है और इनकी बेमिशाल जोड़ी ने अभी तक एक से एक  सुपरहिट गीत विभिन्न चैनलों से दिए हैं।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!