Connect with us
Pawandeep Rajan of Uttarakhand got all these bumper prizes for becoming the winner of Indian Idol Season 12

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पवनदीप को इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने पर मिले ये सब बंपर ईनाम

इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने पर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अन्य कंटेस्टेंट को मिले ये सब बंपर ईनाम(Prizes)

15 अगस्त के दिन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ और उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इंडियन आइडल 12 के विनर बन गए। वहीं पवनदीप के विजेता चुने जाने के बाद से उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर उन्हे बधाइयाँ देने वालो का तांता लगा हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर पवनदीप को बधाई दी है। बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ की ट्रॉफी जीत ली है। ‘द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर’ में विजेता घोषित होने के बाद उन्हें 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ईनाम(Prizes) में मिली। इंडियन आइडल 12 के मेकर्स ने इसका एलान रविवार देर रात को किया।
यह भी पढ़ेअनु मलिक को भाया उत्तराखंडी सितारा बोले पहाड़ से आया हमारा पवनदीप गाया ऐसा राग बर्फ में लगाई आग

बता दें कि पवनदीप राजन शो के शुरुआती दौर से ही सबसे मजबूत और ट्रॉफी के पहले दावेदार माने जा रहे थे। शो में पवनदीप राजन विनर बनें जबकि उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीला पहली रनरअप और सायली कांबले दूसरी रनरअप बनीं। इन दोनों को मेकर्स ने 5 लाख रुपए का चेक बतौर सम्मान दिया। वहीं, तीसरे रनरअप रहे मोहम्मद दानिश और चौथे रनरअप निहाल टौरो को तीन-तीन लाख रुपए का चेक दिया गया। शो का विजेता बनने पर पवनदीप राजन ने कहा, “इंडियन आइडल सीजन 12 का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था और फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना अद्भुत था, लेकिन खिताब जीतना अविश्वसनीय है। मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं। मैं अपने सभी फैंस और ऑडियंस को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और मुझे यह खिताब दिलाया”।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!