प्रदेश सरकार की पहल पर अल्मोड़ा जिले में पहली बार आयोजित अल्मोड़ा महोत्सव जिले की कला, संगीत, संस्कृति, पुरातन स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य, जैव विविधता, धार्मिक स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के लिए 21-23 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। जिसका उत्तराखण्ड सरकार का मुख्य उद्देश्य अल्मोड़ा की समृद्ध विरासत और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना व निवेश एवं व्यापार के लिए अल्मोड़ा को पसंदीदा स्थान बनाना था। इस महोत्सव में प्रीतम भरतवाण जो गढ़वाल मंडल में जागर सम्राट के नाम से प्रसिद्द है ,उन्होंने भी अपने जागर गीतों से सभी दर्शको को मोहित कर लिया ,सबसे खाश बात तो ये थी की इस महोत्सव में हिंदुस्तान के दिलो की धड़कन बन चुके उत्तराखण्ड युवा लोकगायक संकल्प खेतवाल ने भी कुमाउँनी और गढ़वाली गीतों से अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
यह भी पढ़े-अल्मोड़ा महोत्सव में विख्यात लोकगायक प्रीतम भरतवाण के गीतों पे झूम पड़ा अल्मोड़ा बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर और संकल्प खेतवाल ने लगा दिए महोत्सव में चार चाँद – बता दे की 21 से 23 अक्तूबर तक आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में उत्तरांखड के कलाकारों से लेकर बॉलीवुड गायको ने तक अपनी गायिकी की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और रंगीन करदिया। खासकर उत्तराखंड के कलाकार संकल्प खेतवाल और मनुराज की बैंड टीम की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही । इसके अलावा बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर के आने की खबर सुनकर ही उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए थे । जीआइसी मैदान में होने वाले अल्मोड़ा महोत्सव के लिए बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर, चांद निजामी की टीम और संकल्प खेतवाल जैसे बड़े स्टारों ने अपनी प्रस्तुति दी। मोनाली ठाकुर ने 21 अक्तूबर को स्टार नाइट में अपनी प्रस्तुति देकर महोत्सव में चार चाँद लगा दिए।