अर्बन पहाड़ी टीम लाई है एक खूबसूरत दिल छू लेने वाला पहाड़ी गीत “रिमझिम”
आज उत्तराखण्ड के युवा अपने पहाड़ी गीतों को नए कलात्मक ढंग से प्रस्तुत कर अपनी संस्कृति को संजोये हुए है। सबसे खाश बात तो ये है की जहाँ उत्तराखण्ड में पलायन अपने चरम पर है वही कुछ युवा अपनी विलुप्त होती सस्कृति को बचाये रखने के लिए हरदम प्रयास कर रहे है ,इसी कड़ी में आते है कोटद्वार के सोमेश गौर जिनके गढ़वाली हिंदी फ्यूज़न सांग की झलक देखते ही बनती है और उनके गायिकी का स्तर इतना बेहतरीन है की सुनने वाले को अपने पहाड़ की यादे ताजा हो जाए ,क्योकि सोमेश गौर खुद अपने पहाड़ की सस्कृति से बहुत लगाव रखते है जिनकी झलक उनके पिछले गीत “ह्युंद का दिना” में साफ़ देखने को मिली। जिसको यूट्यूब में उनके चैनल अर्बन पहाड़ी पर 5 लाख से ऊपर व्यूज मिले। इस बार फिर से सोमेश गौर और रुचिका कंडारी की जोड़ी सबको लुभाने जा रही है अपने नए गढ़वाली हिंदी फ्यूज़न सांग ” रिमझिम ” जिसमे गीत को स्वर दिए है सोमेश गौर और आरती उपाध्याय ने। इस गीत में भी उत्तराखण्ड की डबमैश क्वीन के नाम से प्रसिद्द रुचिका कंडारी की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी। गीत रिमझिम एक प्रेमी युगल से सम्बंधित गीत है और इसके साथ ही उत्तराखण्ड के मानसून के बिच पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल इलाके की खूबसूरत वादियों में इसको शूट किया गया है।
आइये एक नजर गीत के मुख्य कलाकारों की ओर-
गीत – “रिमझिम” गढ़वाली हिंदी फ्यूज़न सांग
टीम – अर्बन पहाड़ी
प्रोडूसर- रचित पोखरियाल
डायरेक्टर – नवीन खंतवाल और बिकरजीत सिंह
सांग कंपोज्ड किया गया है – सोमेश गौर द्वारा
म्यूजिक दिया है – सौरव चौधरी द्वारा
सिंगर- सोमेश गौर ओर आरती उपाध्याय
एक्टर – सोमेश गौर ओर रुचिका कंडारी
लिरिक्स – महेशानंद गौर –
सांग लॉन्चड – पिनेफ़्लिक्स चैनल
अर्बन पहाड़ी की पूरी टीम द्वारा इस गीत के लिए बहुत मेहनत की गयी है उम्मीद है सभी को पसंद आया होगा तो शेयर जरूर किजिएगा।
फुल वीडियो देखने के लिए निचे रिमझिम पर क्लिक- ⇓
रिमझिम
Content Disclaimer