Connect with us
Uttarakashi Bus Accident News: Bodies of 22 devotees recovered so far, rescue underway

उत्तरकाशी

Uttarakashi Bus Accident News: उत्तरकाशी में अब तक 22 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

Uttarakashi bus Accident News: उत्तरकाशी में हुआ भीषण सड़क बस हादसा अभी तक 22 शव बरामद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रविवार शाम को उत्तरकाशी में हुए भीषण बस दुर्घटना से उत्तराखण्ड सहित समूचे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े नेताओं ने इस दर्दनाक हादसे पर दुःख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। उधर दूसरी ओर दुर्घटनास्थल से श्रृद्धालुओं के शवों को मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर एनडीआरएफ की टीम के जल्द दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की बात भी कही है।अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक 22 लोगों के शव अभी तक बरामद हो चुके हैं। जबकि छः लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है।(Uttarakashi bus Accident News)

यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पिता का हाथ छूटा तो नदी के तेज बहाव में बही मासूम बच्ची, सर्च अभियान जारी
बता दें कि रविवार शाम को उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास भीषण बस हादसा हुआ है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या यूके-04-1541, हरिद्वार से यमुनोत्री की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 30-40 यात्रियों के सवार होने की खबर है। हालांकि, जिला आपदा प्रबंधन केंद्र का दावा है कि बस में 27 से 28 लोग ही सवार थे। बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ में महिला जा रही थी पूजा करने, गुलदार झपट कर ले गया, मिला क्षत-विक्षत शव

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तरकाशी

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!