जिलाधिकारी वंदना सिंह (Vandana chauhan) ने की युवाओं की प्रेरणास्त्रोत बबीता रावत (Babita rawat) की प्रशंसा, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
उत्तराखण्ड इन दिनों स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहा है। राज्य के अनेक युवा स्वरोजगार के नए नए अवसर खोज रहे। इसके लिए राज्य के ऐसे युवाओं का सम्मान होना आवश्यक है ताकि इन युवाओं को प्रोत्साहन तो मिल ही सके साथ ही राज्य के अन्य युवा भी इनसे प्रेरित हो सके। ऐसा ही एक सम्मान समारोह राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में किया गया। जहां रूद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह (Vandana chauhan)और क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वरोजगार के क्षेत्र में सराहनीय पहल करने वाली मशरूम गर्ल बबीता रावत (Babita rawat) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बबीता के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह राज्य के अन्य युवाओं लिए एक मिशाल है। जिले के अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बबीता को हाल ही में तीलू रौतेली सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित बबीता रावत ने पहाड़ में ऐसे जगाई स्वरोजगार की अलख
बबीता ने विपरित परिस्थितियों में अपने साहस के बलबूते सींची बंजर भूमि, स्वरोजगार की राह में चलकर कर रही परिवार का भरण-पोषण
बता दें कि राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के उमरौला सौड़ की बबीता रावत वर्तमान में मटर, भिंडी, शिमला मिर्च, बैंगन, गोबी सहित विभिन्न सब्जियों का उत्पादन कर न केवल आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की दिशा में अपने कदम बढ़ा रही हैं बल्कि मशरूम उत्पादन से भी अपनी आर्थिकी बढ़ाने में जुटी है और इससे उन्हें अच्छी कमाई भी हो रही है।