Uttarakhand corona: राज्य में तेजी से फैलता जा रहा हैं कोरोना, अब एक दम्पत्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि..
उत्तराखण्ड में कोरोना(uttarakhand corona) का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते एक हफ्ते से भी कम समय में राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर दोगुने हो गए हैं। अब तो कोरोना का संक्रमण एक ही परिवार के कई सदस्यों में देखने को मिल रहा है। ताज़ा मामला राज्य के नैनीताल जिले का है, जहां हल्द्वानी तहसील के लामाचौड़ में रहने वाले पति-पत्नी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित यह दम्पत्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था। बता दें कि बीते बुधवार को लामाचौड़ निवासी 21 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि उसकी पत्नी दो दिन पूर्व ही संक्रमित पाई गई थीं। बताते चलें कि इससे पहले बीते मंगलवार को भी नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक में एक परिवार चार सदस्य एक साथ कोरोना पोजिटिव पाए गए थे, जबकि इसी परिवार की 11 वर्षीय बच्ची की जांच रिपोर्ट बीते 14 मई को संक्रमित पाई गई थीं।
राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, अब तक 126 लोगों में हो चुकी है कोरोना संक्रमण की पुष्टि:-
बता दें कि प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही राज्य में कोरोना (uttarakhand corona) का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक 126 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 53 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते बुधवार को राज्य में 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिनमें टिहरी गढ़वाल जिले से पांच, उत्तरकाशी से दो, अल्मोड़ा और हरिद्वार से एक-एक, ऊधमसिंह नगर से चार तथा नैनीताल जिले से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इन सभी मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि बीते बुधवार को 717 सैंपल निगेटिव मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले मिले हैं। बताते चलें कि मंगलवार को भी राज्य में 14 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिनमें पौड़ी गढ़वाल से दो, ऊधमसिंह नगर से तीन, नैनीताल से सात जबकि बागेश्वर जनपद से दो लोग शामिल थे।