Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="uttarakhand corona positive family"

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड: पहाड़ में गहराया कोरोना संकट, एक ही परिवार के पांच लोग पाए गए संक्रमित

पहाड़ में विकराल रूप धारण करता जा रहा कोरोना , अब एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि (uttarakhand corona positive family)..

राज्य के पहाड़ी इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, अब राज्य के तीन पर्वतीय जिले चम्पावत, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग ही कोरोना से अछूते हैं। इसी बीच राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां बेतालघाट ब्लाक में एक ही परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना संक्रमण (uttarakhand corona positive family) की पुष्टि हुई है। बता दें कि परिवार की 11 वर्षीय लड़की बीते 14 म‌ई को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जबकि अन्य चार सदस्यों की जांच रिपोर्ट बीते मंगलवार को कोरोना पोजिटिव आई। बताया गया है कि संक्रमित सदस्यों में 31 साल का एक व्यक्ति, 19 साल‌ का युवा तथा 11 साल के बच्चे सहित एक 50 वर्षीय महिला शामिल है। जिन्हें लड़की के पोजिटिव पाए जाने के बाद से टीआरसी सूखाताल नैनीताल में क्वारंटाइन किया गया था। जिले की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि सभी मरीजों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में पैर पसार रहा कोरोना , गांव में फिर मिला एक और संक्रमित मरीज

uttarakhand corona positive family: नैनीताल जिले के पहाड़ी इलाकों में बढ़ा कोरोना का खतरा, जिस बस में गुरूग्राम से आया था संक्रमित परिवार, उसमें बैठे थे 28 लोग-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक के तिवारी गांव के रहने वाले परिवार के सभी पांच सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया है कि जिस बस में बैठकर यह परिवार बेतालघाट पहुंचा था उस बस में 28 लोग सवार थे,  जिनमें से अभी तक इन पांचों के अलावा एक 28 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।  बस में बैठे छः लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब ना सिर्फ बस में बैठे अन्य लोगों पर संकट मंडराने लगे हैं बल्कि आस-पास के गांवों में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। बस में सवार लोग बेतालघाट ब्लाक के मनर्सा, तिवारी गांव व हरौली गांव के साथ ही घंघरेठी, पटौडी, सोनगांव, बसगांव, बजेड़ी एवं गरमपानी में उतरकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी की खोजबीन में जुट गई है। बताते चलें कि जहां मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 14 कोरोना संक्रमित मिले थे वहीं आज 3 बजे तक कुमाऊं मंडल के तीन जनपदों में 7 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें चार उधमसिंह नगर, दो नैनीताल, जबकि एक अल्मोड़ा जिले से सम्बंधित है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या भी बढ़कर अब 120 हो गई है।


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, प्रवासियों को बार्डर में ही संस्थागत क्वारंटीन करें सरकार

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top