उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति (Uttarakhand corona positive patient) की मौत, सुशीला तिवारी अस्पताल में था भर्ती..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नैनीताल जिले से आ रही है जहां हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज (Uttarakhand corona positive patient) की मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक राज्य के चम्पावत जिले का रहने वाला है। इस घटना की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में कोरोना को लेकर दहशत और बढ़ गई है। बता दें कि यह चम्पावत जिले में कोरोना से हुई पहली मौत हैं जबकि राज्य में अभी तक 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। बात कोरोना संक्रमित मरीजों की करें तो बीते सोमवार को ही चम्पावत जिले के 21 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33 हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार ने जारी किए राज्य के अन्दर आवाजाही के दिशानिर्देश, जानिए पास के विषय में
मुम्बई से आया था संक्रमित युवक, मंगलवार सुबह तोड़ा दम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट ब्लाक का एक 40 वर्षीय व्यक्ति बीते 24 मई को कोरोना संक्रमित (Uttarakhand corona positive patient) पाया गया था। बता दें कि उक्त व्यक्ति मुम्बई में वाहन चालक था और लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बीते 18 मई को गांव पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद उसे नजदीकी जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा उसे कोरोना के लिए आरक्षित सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट किया गया जहां लगातार उसका उपचार चल रहा था परंतु उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसे आईसीयू में रखा गया था। मंगलवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसने दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत अन्य मंत्रियों के साथ हुए क्वारंटीन