उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, ऋषिकेश एम्स में भर्ती था मृतक..
कोरोना के सम्बंध में ऋषिकेश एम्स से इस वक्त एक दुखद खबर आ रही है जहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने बुधवार को दम तोड दिया (Coronavirus positive patient)। बताया गया है कि मृतक संक्रमित व्यक्ति बीते 7 जून को एम्स में सांस लेने में हो रही तकलीफ को लेकर भर्ती हुआ था। जिसके बाद बीते सोमवार को उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई थी। बता दें कि राज्य में यह कोरोना संक्रमित 15वीं मौत हैं, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में भी की गई है। उक्त संक्रमित व्यक्ति को भर्ती करने के बाद से ही वेंटीलेटर में रखा गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड युवाओं के लिए पहाड़ जाना सपना बन चुका था लेकिन सोनू सूद ने फरिश्ता बनकर पहुंचाया घर
बिजनौर का रहने वाला था मृतक व्यक्ति, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के दादपुर निवासी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बुधवार को ऋषिकेश एम्स में मौत (Coronavirus positive patient) हो गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के नोडल ऑफिसर (कोविड) डा. मधुर उनियाल ने इस संक्रमित व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह व्यक्ति बीते सात जून को ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुआ था। उस दौरान व्यक्ति को सांस लेने में अत्यधिक परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए व्यक्ति का सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। बीते सोमवार को उसकी रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई थीं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 15 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर काफी कम है परन्तु पहाड़ के अस्पतालों की खस्ता हालत को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में यह चिंता का कारण बन सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार देने जा रही है बड़ी राहत, राज्य में आने के लिए अब नहीं बनाना होगा पास..