uttarakhand coronavirus: राज्य में कोरोना से हुई दूसरी मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप..
ऋषिकेश एम्स से एक बेहद दुखद खबर आ रही है, जहां बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक महिला कैंसर पीड़ित थी और बिजनौर की रहने वाली है। उक्त महिला का ऋषिकेश एम्स में बीते दो माह से कैंसर का इलाज चल रहा था, इसी बीच 20 मई को महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया, जहां शुक्रवार शाम को महिला की मौत हो गई। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने महिला की मौत की पुष्टि की है। बता दें राज्य में यह कोरोना संक्रमण (uttarakhand coronavirus) से हुई दूसरी मौत है, इससे पहले एक मई को ऋषिकेश एम्स में ही लालकुआं निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। हालांकि उस महिला की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई थी परंतु महिला में कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी।
राज्य में विकराल रूप धारण करता जा रहा है कोरोना, अब तक 165 व्यक्तियों में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि:-
बता दें कि देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखण्ड में भी अब कोरोना (uttarakhand coronavirus) विकराल रूप धारण करता जा रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार शाम तक जहां 7 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वहीं शनिवार सुबह तक 12 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आ चुकी है। जिनमें सात राज्य के चम्पावत जिले के , चार देहरादून जिले से तथा एक हरिद्वार जिले से सम्बंधित है। ये सभी प्रवासी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी अब बढ़कर 165 हो गई है जिनमें से 59 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई है।